प्रयागराज (आलोक गुप्ता). इस समय गंगा और यमुना के तटीय गांवों के हालात बेहद खराब हैं। गंगा का पानी कई किलोमीटर तक ऊपर चढ़ गया है। मंगलवार को थरवई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगंबरपुर धुरवा में नावसे मछली मारने गए लोगों की दो नावपलट गई थी। मूसलाधार बरसात के बीच गंगा में दो नावों के डूबने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सकते में आ गया।
आनन-फानन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे का शिकार हुए नौ लोगों को कुछ ही देर में सुरक्षित निकाल लिया गया। जबकि तीन लोग बहावकी चपेट में आकर घटनास्थल से आधाकिलोमीटर दूर चले गए थे।
जानकारी होने पर सुरक्षा बल ने मौके पर जाकर तीनों का रेस्क्यू किया। बताया जाता है कि सभी लोग तीन नाव लेकर मछली मारने गए थे, लेकिन गंगा के तेज बहाव में दो नाव असंतुलित होकर पलट गई और सभी बहने लगे। फिलहाल, सभी के सुरक्षित बचाए जाने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
बाहर निकाले जाने के बाद सभी को उनके घर भेज दिया गया। इस आपरेशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), 42Bn. पीएसी बाढ़ राहत टीम के साथ पुलिस उपायुक्त गंगानगर, उपजिलाधिकारी फूलपुर, सहायक पुलिस आयुक्त थरवई उपस्थित रहे।