मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनाः निशुल्क कोचिंग के लिए करें आवेदन
भदोही. प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Chief Minister Abhyudaya Yojana) के तहत पंजीकरण शुरू हो गया है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. ऐश्वर्य राज लक्ष्मी ने बताया कि अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग दिए जाने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है।
इसके संबंध में निशुल्क कोचिंग का संचालन काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर की लाइब्रेरी में किया जा रहा है। निशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने केलिए प्रतियोगी बच्चे संबंधित लाइब्रेरी में या फिर टेलीग्राम @abhyudaybhadohi से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है।