पूर्वांचल
नेशनल वर्कशाप में सम्मानित हुए भदोही के मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के नैदानिक मनोवैज्ञानिक (psychologist) डा. अशोक परासर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली की तरफ से सम्मानित किया गया है। डा. अशोक परासर के सम्मानित होने पर स्थानीय चिकित्सक साथियों ने बधाई दी है।
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में स्थित जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के मनोवैज्ञानिक डा. अशोक परासर को यह सम्मान 10 मार्च को नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट केंद्र (ANCSAP-2023), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के द्वारा गाजियाबाद में प्रदान किया गया। गाज़ियाबाद में सोसायटी ऑफ एडिक्शन साइकोलॉजी के संयुक्त सहयोग से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में साइंटिफिक सेशन को चेयर करने के लिए डा. अशोक परासर को आमंत्रित किया गया था।
Bengaluru Mysuru Expressway: A New Gateway of Development and Connectivity |
होली पर तीन घरों में पसरा मातमः दुर्घटना में बालक और युवक की मौत, क्रेशर प्लांट कर्मी ने लगाई फांसी |