पूर्वांचल

आपका रक्तदान किसी को दे सकता है जीवनदानः गौरांग राठी

विश्व रक्तदान दिवस पर जिलाधिकारी ने रक्तदान कर बढ़ाया ब्लड डोनर्स का हौसला

जिलाधिकारी नेकहा- रक्तदान करने से निरोगी रहता है शरीर, नियमित रक्तदान कीअपील

भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). विश्व रक्तदान दिवस (world blood donation day) पर जिलाधिकारी गौरांग राठी (Gaurang Rathi) ने रक्तदान किया। रक्तदान के लिए महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने ब्लड डोनर्स की तारीफ की। कहा कि रक्तदान करने से शरीर निरोगी होता है। रक्तदान के बाद शरीर के द्वारा शीघ्र ही रक्त का निर्माण कर लिया जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति छहमाह के नियमित अंतराल पर ब्लड डोनेट कर सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा, रक्तदान न सिर्फ किसी की जान बचाता है, बल्कि समाजको इंसानियत की राह भी दिखाता है। छह महीने में कोई भी स्वस्थ पुरुष या महिला रक्तदान कर सकती है। जो लोग आज (विश्व रक्तदान दिवस) रक्तदान नहीं कर पाए, उनके लिए पूरे साल भर रक्तदान का शेड्यूल बनाया गया है, जहां पर वह सुरक्षित तरीके से रक्तदान करते हुए लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में अपना महादान कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि रक्तदान से कई प्रकार की क्रोनिक बीमारियों के खतरे से बचा जा सकता है। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने, वजन कम रखने और मानसिक स्वास्थ्य में लाभकारी होता है। कहा कि आज के समय में हर पल किसी न किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है। ईश्वर ने हमें एक-दूसरे की जीवन रक्षा का वरदान दिया है, इसलिए जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान रुपी जीवनदान दें।

उन्होंने कहा कि रक्त देने से जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिलता है। इसके लिए लोगों को जागरुक करने की जरूरत है। रक्तदान के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कर लोगों को जागरुक बनाएं।

सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर सभी सीएचसी, सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर जागरूक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर सीएमएस‌ डा.राजेंद्र कुमार सहित अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

बच्चे की चाह में गोपी की दी गई थी बलिः हत्यारन सौतेली मां, तांत्रिक समेत चार गिरफ्तार
बेटे, बेटी और सहकर्मी के बच्चे संग गंगा में डूबा RAF का जवान, सभी के शव बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button