भदोही (संजय सिंह). नाबालिग को फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 15 वर्षीय किशोरी का फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत 20 अगस्त, 2024 को कोइरौना थाने पर की गई थी। मामले में धारा-137(2) के तहत केस दर्ज किया गया था।
केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तत्काल अपहृता को पूर्व में बरामद किया और साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर पंजीकृत केस में धारा-87, 64 व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
मंगलवार को कोइरौना पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी वांछित शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ डीएम पुत्र शिवराज सिंह उर्फ कल्लू (निवासी दस्सूपुर, थाना कोइरौना) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सरायजगदीश क्रॉसिंग से पहले रोड से की गई है।
ट्रक लूटकांड का 10 हजार का इनामिया लुटेरा गिरफ्तार
भदोही. औराई पुलिस ने ट्रक लूटकांड की घटना में शामिल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूर्व में भदोही पुलिस ने दो ट्रक, दो कार व असलहों के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। धरा गया आरोपी फरारी काट रहा था। उसके ऊपर दस हजार का इनाम घोषित था।
औराई पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर, 2023 को जौनपुर के थाना जफराबाद, जगदीशपुर निवासी चित्रसेन सिंह पुत्र स्व. बैजनाथ सिंह शिकायत की थी कि उनका ट्रक ग्राम नरथुआ पाल के पास चोरी हो गया है। पुलिस ने धारा 379 का केस लिखा और जांच शुरू की। नौ जनवरी, 2024 को औराई व स्वाट की संयुक्त टीम ने लूट करने वाले गिरोह के चार वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर दो ट्रक, एक रिवाल्वर रिवाल्वर, दो तमंचा, एक अल्टो और एक वरना कार बरामद की थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद दर्ज केस में धारा 394, 342, 411, 413,120 बी, 420, 467, 468 व 3/25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। इसी मामले में मोहम्मद मोबीन पुत्र मंसूर (निवासी असांव, सांगीपुर, प्रतापगढ़) फरारी काट रहा था। उसके ऊपर दस हजार का इनाम घोषित था। औराई पुलिस ने उसे औराई ओवरब्रिज के पूर्वी छोर से धर दबोचा।