भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो व फोटो वायरल करने के प्रकरण में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का भी आरोप है। पीड़िता की तरफ से जब विरोध किया गया तो अभद्रता की गई।
गोपीगंज पुलिस नेबताया कि उक्त आशय़ का मामला नौ मई, 2024 को सामने आया था, जिसमें तहरीर के आधार पर धारा- 363 व 67 आईटी एक्ट का अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा अपहृता को पूर्व में बरामद करते हुए नामजद अभियुक्त अजीत कुमार राय पुत्र बैजनाथ राय (निवासी चकमनी, रायपुर, गोपीगंज) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन के पास से की गई।
साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला भी प्रकाश में आया, इस पर दर्ज केस में धारा- 366, 376 एवं 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई और आरोपी का चालान भेज दिया गया।
एक अन्य मामले में नाबालिग अपहृता बरामद
दूसरी तरफ गोपीगंज पुलिस ने ही एक अन्य मामला में नाबालिग अपहृता को बरामद किया है, साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। यह प्रकरण 11 मई, 2024 को पुलिस के समक्ष आया था। पुलिस ने धारा 363, 366 का केस दर्ज किया था।
गोपीगंज पुलिस ने बताया कि इस मामले की तहरीर मिलने के बाद अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। इसके पश्चात मामले के वांछित अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र सुभाष हरिजन (निवासी गोपपुर चौराहा, गोपीगंज) को बुधवार को ओबीटी कंपनी के सामने, जीटी रोड कस्बा गोपीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का चालान भेज दिया गया है।