अवध

घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट, गोरखा में बुजुर्ग की मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ट्रांसफार्मर में आई खामी की वजह से गुरुवार को एक बुजुर्ग की जान चली गई, साथ ही हजारों रुपये के विद्युत उपकरण भी फुंक गए। यह मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखा का है। हादसे के बाद हाईवोल्टेज करंट से झुलसे बुजुर्ग को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक गोरखा के रहने वाले सियाराम तिवारी (70) पुत्र बद्री प्रसाद तिवारी खेती-किसानी करते थे, इसके साथ ही वह शिवराजपुर में स्थित गुरुदयाल कंपनी में काम भी करते थे। बीती रात वह कंपनी में ड्यूटी करने गए थे। गुरुवार की सुबह ड्यूटी से लौटने के बाद आराम करने लगे।

 गुरु के चयन में संशय हो तो महादेव बन सकते हैं पथप्रदर्शकः अंजनेय महराज
कलह ने खत्म कर दिया हंसता-खेलता परिवारः दंपति ने फांसी लगाकर दे दी जान
 गेहूं बेचने में परेशानी होने पर इन नंबरों पर घुमाएं फोन, कंट्रोल रूम के नंबर जारी
 पारा चढ़ते ही बदला न्यायालयों का समय, सुबह सात बजे खुल जाएगी कचहरी
विवाह से 13 दिन पहले युवक ने लगाई फांसी, पेड़ से लटका मिला शव

बताया जाता है कि आराम करने के बाद वह उठे और पंखा बंद करने की नीयत से उसका प्लग निकालने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। जोरदार झटका लगने से सियाराम तिवारी की चीख निकल गई और गिर पड़े। आवाज सुनकर परिजन दौड़े और घटना देख तत्काल सियाराम को नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टर ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया।

गोरखा के लोगों का कहना है कि यहां कुछ घरों में विद्यत सप्लाई के लिए दस केवीए का छोटा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। बीती रात से ही उक्त ट्रांसफार्मर ठीक से सप्लाई नहीं दे रहा है। कभी लाइट काफी कम तो कभी बहुत तेज हो जा रही थी। गुरुवार, सुबह जिस वक्त सियाराम तिवारी करंट की चपेट में आए, उस समय भी करंट कम-ज्यादा हो रहा था। आशंका है कि सियाराम तिवारी हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से काल कवलित हो गए थे। लोगों का कहना है कि घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ने से कई घरों के विद्युत उपकरण भी खराब हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button