छात्रवृत्ति पाने को आधार नंबर से लिंक करवाएं बैंक खाता
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम (कक्षा नौ व 10) अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस द्वारा खाते में आनलाइन किया जाना है, लेकिन अधिकांश लाभार्थी छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, इसकी वजह से भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि छात्र-छात्राओं के बैंक खाते को 25 फरवरी, 2023 तक आधार सीडिंग और मैपिंग कराना सुनिश्चित कराएं, ताकि लंबित धनराशि का भुगतान किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में यदि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित शिक्षण संस्था/छात्र की होगी।
यह भी पढ़ेंः उत्कृष्ट कार्य कर बीसी सखियों ने की कमाई, सीडीओ ने किया सम्मानित
यह भी पढ़ेंः रायबरेली-प्रयागराज हाईवेः प्रथम चरण में बनेगा ग्रीन फील्ड बाईपास