VTS सिस्टम से करें आनलाइन पढ़ाई, दिव्यांगों के लिए पूरी तरह से निशुल्क
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). युवा पीढ़ी को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से पंचबंधु सेवा संस्थान के द्वारा आनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दिव्यांग बच्चों के लिए पूरी तरह से निशुल्क शिक्षा व्यवस्था में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कर सकती हैं।
पंचबंधु सेवा संस्थान के प्रबंधक संदीप सिंह ने बताया कि VTS (विजुअल ट्रेनिंग सिस्टम) के माध्यम से आज के यूथ को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। इसमें हमारे पास पहले से प्री-रिकार्डेड वीडियो लेक्चर अपनी मातृभाषा हिंदी में उपलब्ध हैं। पढ़ने के साथ-साथ देखने की सुविधा उपलब्ध होने से बच्चे उसे आसानी सेग्रहण करते हैं। वीटीएस सिस्टम उनके लिए भी फायदेमंद है जो किसी इंस्टीट्यूट में नहीं जा सकते हैं, या उनके पास समय नहीं है।
पढ़ाई के बाद बच्चों का ऑनलाइन Exam लिया जाता है और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त NSDC & Skill India का सर्टिफिकेट बच्चों को प्रदान किया जाता है। पंचबंधु सेवा संस्थान में घर बैठकर ही 150 से ज्यादा प्रतियोगी/सरकारी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी भी कर सकते हैं।
Meri Mati Mera Desh: संडे को भी खुलेंगे स्कूल, मिड डे मील का होगा खास इंतजाम |
तालाबों में डाली गई मच्छरों की दुश्मन गंबूजिया मछली, निगम ने चलाया अभियान |