अवध

अटल आवासीय विद्यालयः सात केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा, कोरांव में सात बच्चे गैरहाजिर

प्रयागराज (राहुल सिंह). अटल आवासीय विद्यालय बेलहट (Atal Residential School) में कक्षा छह के प्रवेश के लिए आज प्रवेश परीक्षा ( Entrance test ) का आयोजन किया गया। पूरे जिले में प्रवेश परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए थे। इसमें गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोरांव को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

11 जून, 2023 को अटल आवासीय विद्यालय बेलहट में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा में गोपाल विद्यालय में कुल 119 बच्चों ने परीक्षा थी, जबकि यहां पर कुल 126 बच्चों को परीक्षा देनी थी। परीक्षा की समाप्ति के बाद श्रम विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को फ्रूटी और बिस्किट के पैकेट उपलब्ध कराए गए।

 भाई की मौत के मातम के बीच बहन को निकाह कुबूल करना पड़ा
 संघ शिक्षा वर्ग उत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे रामकुमार वर्मा

परीक्षा का संचालन जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी कोरांव सुदामा वर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार कोरांव अनिल वर्मा, श्रम विभाग के प्रतिनिधि अवनीश त्रिपाठी एवं विद्यालय के डा. संतलाल, विद्याकांत तिवारी, अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

प्रयागराज जिले का अटल आवासीय विद्यालय कोरांव (यमुनापार) तहसील के बेलहट ग्रामसभा में स्थित है। इसमें प्रवेश के लिए 80 बच्चों का चयन किया जाना है, जिसमें 40 छात्र एवं 40 छात्राएं होंगी। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों के चयन के लिए मंडल प्रयागराज के प्रयागराज, कौशांबीस फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ जिलों में प्रवेश परीक्षा कराई गई है। यह योजना श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए है।

 ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद पलटी कार, दो दोस्तों की मौत
चित्रकूट हाईवे पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आया टेंपो, दो की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button