पीसीएस-प्री 2023: 40 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ दी प्रारंभिक परीक्षा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को सूबे के 1241 केंद्रों पर शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुई। प्रयागराज में इस परीक्षा के लिए कुल 75 केंद्र बनाए गए थे। पीसीएस प्री परीक्षा के लिए कुल 5.65 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रविवार को को हुई परीक्षा में लगभग 60 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए।
लोक सेवा आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के प्रथम पाली में 3,44,877 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि सवा दो लाख अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इसी तरह दूसरी पाली (द्वितीय सत्र) में 3.41 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे। दूसरे सत्र में भी लगभग सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम सत्र में 60.99 फीसद और दूसरे सत्र में 60.37 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
Jalaun Police: सिपाही की हत्या करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर |
UP Nikay Chunav: नगर निगम की सभी 17 सीटों पर भाजपा का कब्जा, योगी ने दी बधाई |
बताते चलें कि कुल 713 पदों के लिए हुई इस परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए सूबे के 51 जिलो में 1241 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से अकेले 75 केंद्र प्रयागराज जनपद में थे। जिन पर 34469 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। परीक्षा को सकुशल संपन्न करवाने के लिए रविवार को जिला प्रशासन दिनभर डटा रहा। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कई परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने सीसीटीवी केलिए बनाए गए कंट्रोल रूम से भी परीक्षा का मुआयना किया।