अवध

NDA के साथ आए सुभासपा के अध्यक्ष OP Rajbhar, कहा- गरीबों, शोषितों के लिए एनडीए के साथ

लखनऊ (the live ink desk). सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की है। अगले साल होने जा रहे आम चुनाव से ठीक पहले राजभर का भाजपा में शामिलहोने विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की थी। सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से मुलाकात के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शाह ने ट्वीट किया है कि – मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर (Rajbhar) के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी।

ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब, शोषित, वंचित के लिए एनडीए के साथ खड़ा हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने यह भरोसा दिया है कि वे गरीब, शोषित, वंचित के लिए जो भी कर सकते हैं, वह सब कुछ करेंगे। पूर्व में भी वह और उनकी पार्टी एनडीए की सदस्य रही है। कुछ मसलों पर उस समय बात नहीं बनी थी। अभी के हालात ने उन्हें एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा कर दिया है।

 भदोही पुलिस ने प्रयागराज में कुर्क किया 40 लाख कीमत वाला मकान
अखिलेश यादव की अगुवाई पीडीए को मजबूत करना ही लक्ष्यः नरेंद्र सिंह

ओमप्रकाश राजभर के नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की लोकसभा सीट पर अरुण राजभर के चुनाव लड़ने की चर्चा छिड़ गई है। अरुण राजभर को एक सीट गाजीपुर लोकसभा दिए जाने की इच्छा लेकर ओमप्रकाश नई दिल्ली गए थे।

बताते चलें कि ओमप्रकाश राजभर ने पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी की राजनैतिक ताकत दिखाई थी। नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पूर्वांचल में अत्यधिक सीट पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। अमित शाह से मुलाकात के पहले कई बार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री दयाशंकर सिंह से भी ओमप्रकाश राजभर इस विषय पर चर्चा कर चुके हैं।

बहरहाल, ओमप्रकाश राजभर के द्वारा एनडीए में शामिल किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद तमाम चर्चाओं को विराम लग गया है, साथ ही नई चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। विपक्ष को अब फिर से नया ताना-बाना बुनना पड़ेगा। दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button