प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). नवाबगंज थाने में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर रामकवल यादव के द्वारा एक महिला के साथ छेड़खानी की शिकायत की गई है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि पुलिस लाइन में रहे दरोगा रामकवल यादवको नवाबगंज थाने में तैनाती दी गई थी। वह ड्यूटी पर एक आटो से नवाबगंज थाने जा रहे थे। उस आटो में एक महिला भी सवार थी। महिला ने लालगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उप निरीक्षक के द्वारा अशोभनीय व्यवहार करते हुए छेड़खानी की गई।
दूसरी तरफ जब एसआई रामकवल यादव नवाबगंज थाने पहुंचे तो वहां के स्टेशन इंचार्ज ने कमांडर को जानकारी दी कि एसआई रामकवल यादव थाने पर ड्यूटी करने पहुंचे हैं, लेकिन उन्होंने इतनी शराब पी रखी है कि वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल मेडिकल कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद नवाबगंज पुलिस ने आरोपी दरोगा रामकवल यादव का मेडिकल करवाया। मेडिकल में शराब के सेवन की पुष्टि हुई। जांच के लिए दरोगा का ब्लड सैंपल एकत्र किया गया। इसके बाद एसपी ने तत्कला प्रभाव से एसआई रामकवल यादव को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ लालगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया है।