गोपीगंज से रामपुर गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग पर लगा जाम। भारी भीड़ उमड़ने के कारण रेंगता रहा ट्रैफिक, नहीं दिखी पुलिस
भदोही (संजय सिंह). लाइलाज हो चुकी जाम की समस्या रह-रहकर दर्द बढ़ाती रहती है। जनपद के सभी प्रमुख स्थलों पर जाम लगना आम बात है और लोग इसके आदी (अभ्यस्त) भी हो गए हैं। बेतरतीब पार्किंग, ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन के कारण बुधवार को गोपीगंज-रामपुर गंगा घाट का रास्ता जाम से कराहता रहा।
जनपद की प्रमुख बाजार गोपीगंज से रामपुर गंगा घाट को जाने वाले रास्ते पर आज भोर से ही यातायात का दबाव देखने को मिला। पितृ विसर्जन का आखिरी दिन होने के कारण भारी संख्या में लोग पिंडदान के लिए घरों से निकल पड़े।
गोपीगंज के आसपास के दर्जनों गांवों के अलावा समीपवर्ती जनपदों के लोग भी रामपुर गंगा घाट पर पितृ विसर्जन के लिए जाते हैं। आज सुबह से ही इस मार्ग पर लोगों कीभीड़ इतनी ब़ढ़ी कि सुबह होते-होते ट्रैफिक रेंगना लगा।
बीच रास्ते में रेलवे क्रासिंग पड़ने के कारण बीचबीच में यह और भी समस्या बढ़ाता रहा। क्रासिंग बंद होने तक दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है और जैसे ही क्रासिंग खुलती, दोनों तरफ के वाहनों का दबाव एकबारगी बढ़ जाता और इससे सड़क खाली होने में घंटों वक्त गुजर जाता।
आज दोपहर होने तक इसी तरह की स्थिति इस मार्ग पर देखने को मिली। गौरतलब है कि रामपुर गंगाघाट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अमावस्या के दिन सनातन धर्म के लोग अपने पूर्वजों को पिंडदान कर सुख और समृद्धि की विनती करते हैं। गोपीगंज से जाने वाले रामपुर गंगाघाट जो जाने वाले रास्ते पर भीषड़ जाम की वजहसे लोग पसीने से तरबतर दिखे।
इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि रामपुर गंगा घाट पर इस आयोजन के निमित्त कहीं पर भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं दिखे।