एमएलसी चुनावः बाबूलाल तिवारी की जीत सुनिश्चित करने को शिक्षकों से मिले भाजपाई
प्रयागराज. इलाहाबाद झांसी स्नातक चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। पार्टी के प्रत्याशी डा. बाबूलाल तिवारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने गंगापार के विभिन्न कालेजों का भ्रमण कर शिक्षकों से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ेंः देश को आगे ले जाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा उत्तर प्रदेशः मंडलायुक्त
यह भी पढ़ेंः ईओ से पूछा- रूटीन से हटकर नगर पंचायतों में क्या-क्या नया करवाया
यह भी पढ़ेंः वोटिंग जैसा कुछ भी नहीं…आज मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
इसी क्रम में सोरांव विधानसभा के रामलखन यादव महाविद्यालय, हाजीगंज में जिला मंत्री भाजपा विजय पटेल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने संपर्क किया। मंगलवार को भ्रमण के दौरान भाजपाइयों ने विद्यालय के महाप्रबंधक व शिक्षकों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की गई।
विद्यालय के महाप्रबंधक ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी के पक्ष में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में गोहरी स्थित सीताराम पटेल इंटर कॉलेज में भी विद्यालय के प्रधानाचार्य से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को जिताने की अपील की गई। विजय पटेल ने शिक्षकों को भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य शंभूनाथ पटेल, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा धीरेंद्र केसरवानी, युवा भाजपा नेता राजीव पटेल समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।