75 बाइक और 15 राज्यों का सफर करेंगी CRPF महिला बाइकर्स, सांसदों ने दिखाई हरी झंडी
प्रयागराज. श्रीनगर, शिलांग से कन्याकुमारी होते हुए केवड़िया (गुजरात) तक जाने वाली CRPF महिला बाइकर्स (यशस्विनी) की टोली को प्रयागराज में हरी झंडी दिखाई गई। सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल ने चंद्रशेखर आजाद पार्क से बाइकर्स (women bike expedition) को रवाना किया। सीआरपीएफ महिला बाइकर्स (CRPF- WOMEN BIKE EXPEDITION) की टोली 75 महिला बाइकर्स शामिल हैं, जो देश के 15 राज्यों से होते हुए 10 हजार किलोमीटर का सफर करेंगी।
चंद्रशेखर आजाद पार्क में सुबह भव्य स्वागत एवं फ्लैगऑफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला बाइकर्स द्वारा चंद्रेशखर आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को सलामी दी गई। सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी और सांसद केशरी देवी पटेल ने महिला बाइकर्स का स्वागत किया गया। CRPF महिला बाइकर्स की टीम लीडर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, चार दिन से धरने पर बैठे हैं किसान |
कीचड़ में औंधे मुंह धंसा मिला कंपोजिट विद्यालय के रसोइया का शव |
कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय व इंटर कॉलेज की बालिकाओं द्वारा राष्ट्रीय एकता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। CRPF महिला बाइकर्स की टीम लीडर ने कार्यक्रम में अबतक के सफर का अनुभव भी साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में चंद्रेशेखर आजाद पार्क (गेट नंबर- तीन) से CRPF महिला बाइकर्स (यशस्विनी) को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में DIG CRPF, सीडीओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी व CRPF के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे ट्रैक के पास जुआ खेलते पांच गिरफ्तार
प्रयागराज. शंकरगढ़ पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3475 रुपये, फड़ से 2025 रुपये व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम बदमा पहाड़ी रेलवे ट्रैक के पास जुआ खेलते हुए नीरज उर्फ दिलीप कुमार केशरवानी पुत्र लालजी केशरवानी (वार्ड नंबर 2, पुरानी बाजार), विजय कुमार कंजर पुत्र स्व. शिवराम (निवासी वार्ड नंबर 7, धर्मनगर लाइनपार), रमेश कुमार आदिवासी पुत्र जगजीवन लाल (निवासी तालापार), पुल्लू धरिकार पुत्र राधे (निवासी वार्ड नंबर 2, चमरौटी टोला) और खुर्शीद पुत्र बन्ने (निवासी वार्ड नंबर 12, पुरानी बाजार) को गिरफ्तार किया गया है।
सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शिवकुमार कुमार यादव, बलिराम सिंह, शशिकांत यादव, प्रदीप यादव, जीतेंद्र कुमार ओझा, सुखवीर सिंह और चंद्रकेश सिंह यादव शामिल रहे।
एक दशक में दस गुना बढ़ गए साइबर अटैकः आलोक लाल |
नारद को नकार विश्वमोहिनी ने भगवान विष्णु के गले में डाली वरमाला |