शंकरगढ़ में ईओ चैतन्य कुमार ने संभाला कार्यभार, 22 जून को होगी पहली बैठक
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ में खाली चल रही ईओ की कुर्सी पर चैतन्य कुमार तिवारी (EO Chaitanya Kumar) की तैनाती की गई है। नगर निकाय चुनाव के दरम्यान ही यहां पर नवनीत कुमार को ईओ के रूप में भेजा गया था, लेकिन चंद दिनों के भीतर ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ईओ का कार्यभार संभालने के बाद ईओ चैतन्य कुमार तिवारी ने बताया कि सर्व सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर को साफ सुथरा बनाया जाएगा। नगर पंचायत शंकरगढ़ को जिले में नंबर एक बनाया जाएगा।
बाग में सोई महिला की गला रेतकर हत्या, चारपाई पर मिला रक्तरंजित शव |
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, रात में हुई दो घटनाओं का खुलासा |
ईओ ने बताया कि नगर पंचायत की पहली बैठक 22 जून को होगी, जिसमें चेयरमैन के साथ-साथ सभी नवनिर्वाचित सभासद भाग लेंगे। इस बैठक में नगर के विकास पर चर्चा होगी और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कस्बे का विकास किया जाएगा।
चार्ज ग्रहण करने के पश्चात ईओ ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ चेयरमैन की मौजूदगी में बैठक की। चेयरमैन पार्वती कोटार्य ने भी नगर की समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि ईओ चैतन्य कुमार तिवारी को यहां का अतिरिक्त चार्ज मिला है।