The live ink desk. पश्चिम बंगाल में बुधवार को भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान भाजपा नेता की कार पर कई राउंड फायरिंग की गई है। फायरिंग का आरोप टीएमसी के ऊपर लगा है। फायरिंग में भाजपा नेता समेत दो लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि ट्रेनी डाक्टर से रेप व हत्या के प्रकरण में मंगलवार को भी स्थानीय लोगों व संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन, आसु गैस के गोले का प्रयोग किया गया था।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को उत्तरी 24 परगना जिले के भाटपाड़ा इलाके में भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय की कार पर फायरिंग की गई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। इस हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब शेयर हो रहा है।
इस प्रकरण पर बंगाल भाजपा इकाई के नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रियांगु पांडेय की कार पर आज (बुधवार) हमला हुआ है और गोली चलाई गई। ड्राइवर को गोली मारी गई। इस दौरान सात राउंड की फायरिंग की गई है। यह हमला एसीपी की मौजूदगी में हुआ है।
अर्जुन सिंह ने कहा, दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि आज टीएमसी द्वारा प्रियांगु पांडेय की हत्या की साज़िश रची गई थी।
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते नौ अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इसी के विरोध में आज भाजपा ने बंद का आह्वान किया था।
भाजपा के इस बंद के विरोध में टीएमसी ने भी सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया। उत्तरी 24 परगना जिले में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर विरोध जताया। भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा है कि सार्वजनिक वाहन जैसे बस, टेंपो आदि खाली चल रहे हैं, इसका मतलब बंद काफी हद तक कामयाब रहा।