मेरठ, आगरा, अयोध्या, वाराणसी, सहारनपुर, कानपुर में नई टाउनशिप बसाने की तैयारी
The live ink desk. उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा, अयोध्या, वाराणसी, सहारनपुर, कानपुर और मुरादाबाद के साथ आवास विकास परिषद वाले शहरों में नई टाउनशिप बसाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। डबल इंजन की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार आवास विकास परिषद वाले शहरों में नई टाउनशिप बसाएगी। इसके लिए विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में 1680 करोड रुपए दिए जाएंगे, इस पैसे से संबंधित विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद जमीन का अधिग्रहण करने के बाद आवासीय योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करेगी।
इस योजना को कैबिनेट से जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्र में बसने वाली अवैध कॉलोनीयों पर रोक लगाने के लिए आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरण को जमीन अधिग्रहण के लिए पैसे देने का फैसला किया है। इसीलिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण नये शहर प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत नई टाउनशिप के विकास से पूर्ण विकसित टाउनशिप के विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण पर होने वाले खर्च का 50% राज्य सरकार वहन करेगी।
यह रकम अधिकतम 20 साल के लिए प्रदेश सरकार देगी। इसके अतिरिक्त बाकी पैसा विकास प्राधिकरण को खुद जुटना होगा। माना जा रहा है कि यह पैसा विकास प्राधिकरण को दो चरण में दिया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के विकास प्राधिकरणों की स्थिति काफी खराब है। कई विकास प्राधिकरण के पास बैंक और जमीन न के बराबर है, जिसके कारण वह योजना नहीं ला पा रहे हैं।
नई योजना नहीं आने से विकास प्राधिकरण की माली हालत खराब होती जा रही है, साथ ही लोगों को मजबूरी में प्रॉपर्टी डीलर से भूखंड लेकर मकान बनाना पड़ रहा है, जिसके कारण शहरों में अवैध कॉलोनी बढ़ती जा रही है। फिलहाल आवास विकास परिषद को 400 करोड रुपये मिलेंगे, जबकि कानपुर विकास प्राधिकरण को 200 करोड रुपये, आगरा विकास प्राधिकरण को 150 करोड़, सहारनपुर विकास प्राधिकरण को 100 करोड़, अयोध्या विकास प्राधिकरणको 30 करोड़, वाराणसी विकास प्राधिकरण को 400 करोड़, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण 200 करोड़ और मेरठ विकास प्राधिकरण को 200 करोड रुपए दिए जाएंगे।