पूर्वांचल

गोरखपुर को मिलने जा रही 205 करोड़ की सौगात, प्रत्येक वार्ड में लगाई जाएंगी लाइट

गोरखपुर (the live ink desk). गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव (municipal elections) की घोषणा होने के कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गोरखपुर को 205 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मालूम हो कि आगामी 18 अक्टूबर को नगर निगम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ₹200 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री ₹50000000 (पांच करोड़) की विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ेंः डंपर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, चालक की मौत

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि शहर में 188 परियोजनाओं पर 201.47 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसी क्रम में 36 परियोजनाओं का लोकार्पण भी होना है। जिन पर करीब ₹50000000 (पांच करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सभी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना है। त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं के अंतर्गत ग्रीन सिटी और एयरफोर्स कैंप से होते हुए नंदा नगर में नाली निर्माण के 15 कार्य होने हैं। इन पर 55.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ेंः रूसी सेना के training center पर फायरिंग में 11 की मौत

मालूम हो कि त्वरित आर्थिक विकास योजना से 145 कार्यों पर 123.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी कड़ी में पार्षद वरीयता के कार्यों में 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि महानगर के प्रत्येक वार्ड में 2525 लाइट लगाने की योजना है, जिन पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसी क्रम में नगर निगम निधि से 1.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सब कार्यक्रम के अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने हुए घरों की चाबी, उनके लाभार्थियों को सौंपेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लाभांवित करेंगे। आयोजित की तैयारियों को भी अमलीजामा पहनाया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button