टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल की टॉपर बनीं श्रेया, इकोनामिक्स में मिले 100 फीसदी नंबर
भदोही (विष्णु दुबे). सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) द्वारा घोषित 12वीं का परीक्षा परिणाम (Exam Result) से मेधावियों के चहरे खिल उठे हैं। टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल (जीटी रोड, घोसिया) का परीक्षा परिणाम 96.2 (CBSE Result) प्रतिशत आया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसपी विश्वकर्मा ने बताया कि कॉमर्स की छात्रा श्रेया केसरी ने 93.0% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रिंसिपल ने बताया कि मेधावी छात्रा श्रेया ने अर्थशास्त्र में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसके साथ साक्षी पांडेय को 92.8%, नंदिनी शुक्ला को 91.8%, श्रुति पांडेय को 91.6% और स्पृहा त्रिपाठी को 90.2% अंक मिले हैं। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से कालेज में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान पाने वाली बच्चों को बधाई दी गई।
CBSE Result 2023: 12वीं में 87.33 प्रतिशत बच्चे सफल, प्रयागराज रीजन सबसे फिसड्डी |
गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं के घेरने पर बैरंग लौटी पुलिस |
टेंडर हार्ट्स इंग्लिश स्कूल का इंटरमीडिएट में 96.2 फीसद परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय की प्रबंधक कोकिला कीर्तन बरनवाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रबंधक ने कालेज परिसर में मेधावी बच्चों को मिठाई खिलाई और ईमानदारी से किए गए प्रयास से सभी को सीखने का आह्वान किया। विद्यालय के बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों को दिया है।
अमिट स्याही लगवाने में नगर पंचायत खमरिया दूसरे और घोसिया तीसरे स्थान पर |
ट्रेन की चपेट में आई युवती, भुपियामऊ रेलवे स्टेशन के निकट हुआ हादसा |