पूर्वांचल

उत्साही, नवाचार प्रेमी गौरांग राठी के सपनों पर तामीर होगी ज्ञान की इमारत

कालीन के लिए समूचे विश्व में प्रसिद्ध भदोही के गांव-गांव फैलेगा ज्ञान का उजियारा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शनिवार को जिले की 50 ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम ज्ञानालय’ (Gram Gyaanaalay) का शुभारंभ किया गया। सामान्य तरीके से समझा जाए तो यह ज्ञान का एक ऐसा स्थल बनने जा रहा है, जहां पर हर आयु वर्ग के लोग अपनी ज्ञान पिपासा को शांत कर सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए भी यह ग्राम ज्ञानालय काफी मददगार साबित होगा।

गांव-गांव ग्राम ज्ञानालय की स्थापना का श्रेय जिले के उत्साही और नवाचार प्रेमी जिलाधिकारी गौरांग राठी (Gaurang Rathi) को जाता है, जिन्होंने इस सपने को मूर्त रूप देने में हर संभव सहयोग किया। Bhadohi जिले में ग्राम ज्ञानालय की चर्चा साल 2022 से ही होने लगी थी। 17 जून, 2023 को इस प्रयास के पहले चरण में कुल 50 ग्राम ज्ञानालय का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी गौरांग राठी और सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने विकास खंड डीघ के ग्राम पंचायत सागररायपुर में ग्राम ज्ञानालय आमजन को समर्पित किया। ग्राम ज्ञानालय (Gram Gyaanaalay) उद्घाटन के मौके पर मौजूदा छात्र-छात्राओं के लिए जिलाधिकारी ने मार्गदर्शक की भी भूमिका निभाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। कहा, सफलता चाहता तो हर कोई है, पर उस सफलता को पाने के लिए ईमानदारी की जरूरत होती है। पूरी ईमानदारी और लगन से यदि हम मेहनत करें तो सफलता मिलने में समय जरूर लग सकता है, पर मिलती जरूर है।

इस दौरान लेखक प्रो. सौरभ चौबे ने स्वरचित 25 किताबें ग्राम ज्ञानालय को भेंट की। इस दौरान वर्चुअली उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़े प्रो. सौरभ चौबे ने भारतीय इतिहास, कला, संस्कृति व राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर रोशनी डाली। जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने भी 50 किताबें ग्राम ज्ञानालय को भेंट कीं।

ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थापित होनेवाले ग्राम ज्ञानालय के संचालन के लिए एक समिति बनाई गई है। ग्राम ज्ञानालय समिति ही इसका संचालन और देखरेख करेगी। जिलाधिकारी ने कहा, आने वाले समय में ग्राम ज्ञानालय में और जो भी जरूरतें होंगी, उसे पूरा किया जाएगा, आवश्यकतानुसार चीजों कोजोड़ा और घटाया भी जाएगा।

प्रथम चरण में यहां खोले गए ग्राम ज्ञानालय

विकास खंड अभोली के ग्राम पंचायत करनपुर, असईपुर, गोकुलपट्टी, बारीबोझ, सरायरुद्दी। विकास औराई के सिऊर, सरौली, ढुढांव, दवनपुर, कैयरमऊ, गिर्द बड़गांव, गरौली, जगरनाथपुर, बारीगांव, उपरौठ, हमीदपट्टी, औरंगाबाद, मवैया हरदोपट्टी। विकास खंड भदोही में बीरापट्टी, बेदमनपुर, डोमनपुर चिवटहिया, खेमईपुर, धनवातिया, रवेली, जगदीशपुर, लठिया, जद्दूपुर। विकास खंड डीघ के दरवासी, अरता, कलिक मवैया, मझगवा, भगवान चौथार, सागररायपुर, सेमराध, सराय जगदीश, बिहरोजपुर, नारेपार उपरवार, बनकट। विकास खंड ज्ञानपुर के जखाव, बनकट जचनौरा, घाटमपुर, चौरकला, पूरेमटुका, चकसुंदर, सारीपुर, नथईपुर और विकास खंड सुरियावां के महुआपुर, महजूदा, भटेवरा और पूरे मनोहर में ग्राम ज्ञानालय की स्थापना की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button