कैसे करवाएंगे निकाय चुनाव, आरओ और एआरओ को समझाया
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में निष्पक्षता दिखनी भी चाहिएः जिला निर्वाचन अधिकारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियां तेज हो चली हैं। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) गौरांग राठी ने मंगलवार को चुनाव से संबंधित बैठक में प्रभारी अधिकारियों की तैनाती की, साथ ही आरओ और एआरओ के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। उन्होंने कहा, निकाय चुनाव को पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि चुनाव कार्यों में निष्पक्षता दिखनी भी चाहिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों का “निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम” कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। प्रशिक्षण के प्रभारी/डीडीओ राजाराम के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह ने आरओ /एआरओ को प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः स्कूल नहीं आ रहे 40 फीसद से अधिक बच्चे, बीएसए ने शिक्षकों को थमाई नोटिस
यह भी पढ़ेंः हर घर नल योजना में धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी, कार्यदाई एजेंसी को की हिदायत
यह भी पढ़ेंः डिजाइन वर्कशाप योजना के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन करें निर्यातक
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने कहा, निर्वाचन तक आप सभी लोग राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे, इसलिए निष्पक्ष निर्वाचन कराएं। पूरे चुनाव के दौरान आपके ओरियंटेशन एवं अंडरस्टैंडिंग से ही चुनाव शांतिपूर्ण संभव है। प्रशिक्षण उपरांत उन्होंने अधिकारियों के प्रशिक्षण का रैंडम टेस्ट भी लिया।
मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन आयोग की अधिसूचना, प्रारूप-2 के प्रयोग, वार्डो की मतदाता सूची की प्रमाणित प्रतियों, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर फोटो स्टेट मशीन, इंटरनेट कनेक्शन आदि की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की उपलब्धता जैसे- प्रारूप 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15, 16, नाम निर्देशन प्रपत्रों के उपयोग की जानकारी दी।
नाम निर्देशन प्रपत्र, जमानत धनराशि, चालान फार्म, नामांकन कक्षों का निर्धारण, नामांकन पत्रों की ब्रिकी, नामांकन स्वीकार करना, नामांकन की जांच, नाम वापसी, अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना, प्रतीक आवंटन, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, पोलिंग पार्टी की रवानगी एवं वापसी, मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री को स्ट्रांग रूम में जमा करवाना, मतगणना एवं मतगणना परिणाम घोषित करने के संबंध में विधिवत समझाया गया।