अवध

सोरांव में चयनित स्थल पर बनेगा स्टेडियम, बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी

संगम सभागार में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक

सांसदों ने बिजली, पानी, खेती-किसानी समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को संगम सभागार में हुई। सांसद रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बतौर सहअध्यक्ष सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद भदोही रमेशचंद्र बिंद भी मौजूद रहे। सांसदों ने कस्बों में जगह-जगह हुए जलभराव साफ-सफाई की ओर जिला प्रशासन काध्यान आकृष्ट कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि जहां पर भी वाटरलागिंग होती है, वहां पानी निकासी की व्यवस्था की जाए। नगर पंचायतें भी अपने क्षेत्र में पर्याप्त सफाई और जलनिकासी का इंतजाम करवाएं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायती राज अधिकारी के द्वारा जलनिकासी कीव्यवस्था करवाई जाए।

रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा की। पूर्व में बनाए गए कांशीराम आवास योजना के आवासों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों एवं जर्जर तारों की वजह से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है, इस पर डीएम ने चार दिन में व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया।

HT line के तार से महिला का गला कटा, लकड़ी के सहारे दौड़ रहा जानलेवा तार
एकमुश्त समाधान योजना की मियाद बढ़ाई गई, अब मार्च 2024 तक जमा करें बकाया

सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों में लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइटों एवं हाईमास्ट में विद्युत कटौती पर नाराजगी व्यक्त की। समिति ने जर्जर तार, पोल बदलने और सभी व्यक्तिगत पंप के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान कहा गया कि बहुत सी टंकियां अभी भी बंद पड़ी हैं। जलापूर्ति भी ठप है। इस दौरान समिति ने गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्था की भी जानकारी ली और सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को आश्रय स्थल भेजने का निर्देश दिया।

समिति ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा।

सांसद रीता जोशी ने बीएसए से सर्व शिक्षा अभियान के तहत पंजीकृत छात्रों की जानकारी ली और फर्जी नामांकन रोकने, मिड डे मील की गुणवत्ता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी से नियमित जांच कराने केलिए कहा। प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प योजना की भी जानकारी ली। समिति के द्वारा खाद की उपलब्धता, पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

19 जुलाई को मिलेगा ड्रेस और स्कूल बैग का पैसा, योजनाओं का होगा लोकार्पण
साइकिल छोड़ भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान, कहा- 80 सीटें जीतेगी भाजपा

मिट्टी की गुणवत्ता की जांच कराने के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृदा की जांच के लिए 207 ग्रामों को चिन्हित किया गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रामसभा में 100 नमूने की जांच कराई जाएगी। समिति के द्वारा सम्भावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लिए जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करा ली गई है। समिति के द्वारा जनपद में बन रहे स्टेडियम के बारे में जानकारी ली एवं सोरांव में चयनित स्थल पर नया स्टेडियम बनाए जाने के लिए कहा है।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष  डा. वीके सिंह, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, विधायक बारा डा. वाचस्पति, गुरू प्रसाद मौर्य, संदीप पटेल, हाकिम लाल बिंद, गीता पासी, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, सीडीओ गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button