गमगीन माहौल में साथियों ने दी अंतिम विदाई
सड़क दुर्घटना में हुई थी मीटर रीडर शशांक शुक्ल की मौत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सोमवार को देर रात बारा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बिजली विभाग के संविदाकर्मी (मीटर रीडर) की मौत हो गई। मीटर रीडर की मौत से महज चार साल की बेटी श्रद्धा जहां अनाथ हो गई, वहीं पत्नी प्रियंका शुक्ला का रो-रोकर बुरा हाल है। आज दारागंज गंगा घाट पर शशांक शुक्ल का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में बिजली विभाग के तमाम कर्मचारी शामिल हुए और अंतिम विदाई दी। सहकर्मियों ने शशांक शुक्ल के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ेंः आधी रात झाड़ियों में बना रहे थे तमंचा, पुलिस मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छीड़ी निवासी शशांक शुक्ला बिजली विभाग में बतौर संविदाकर्मी मीटर रीडर के पद पर कार्यरत था। सोमवार देर रात वह बारा से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह क्षेत्राधिकारी कार्यालय के समीप पहुंचा, अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शशांक नीचे गिर पड़ा और पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। सूचना मिलते ही दरोगा कौशलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी जसरा ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आज दारागंज घाट पर शशांक शुक्ल का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में स्टर्लिंग कंपनी के जोनल हेड पहुंचे, अनूप मिश्र, सुपरवाइजर रितेश पांडेय, संजीव प्रताप सिंह समेत यूपीपीसीएल निविदा संविदा कर्मचारी मंडल इकाई प्रयागराज के दर्जनों कर्मचारी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा दिए जाने की मांग की है। पुलिसिया छानबीन में पता चला है कि जिस वाहन से यह हादसा हुआ है, वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।