The live ink desk. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘हश मनी’ आपराधिक मुकदमे में होने वाली सजा को आगामी नवंबर महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। शुक्रवार को इस मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज जुआवन मर्चेन ने डोनाल्ड ट्रंप की सजा को 26 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सजा की तारीख की घोषणा आगामी 18 सितंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन ट्रंप के वकीलों ने उनकी सजा को टालने के लिए सभी कानूनी प्रयास किए थे। बीते मई महीने में न्यूयॉर्क की एक जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप को व्यावसायिक रिकॉर्ड में गड़बड़ी और गुंडागर्दी के मामले में दोषी ठहराया था।
अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति को किसी मामले में दोषी ठहराया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के मामले की सुनवाई कर रहे जज जुआवन मर्चेंन ने इस मामले पर कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से इसके फैसले पर कोई असर न पड़े और यह प्रभावित न हो।
फिलहाल, नवंबर महीने में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने तक के लिए यह सजा टाल दी गई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्य विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक उम्मीदवार हैं। जबकि, सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारतीय मूल की मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं और भारत के दक्षिणी राज्य से ताल्लुक रखती हैं।
One Comment