504 लीटर खाद्य तेल सीज, 28 किलो मिठाई फेंकवाई गई
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने चलाया अभियान
17 अक्टूबर से चल रहे अभियान के दौरान लिए गए 52 नमूने
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दीपावली के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य पदार्थ विशेषकर खोया (मावा), नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, खाद्य तेल, वनस्पति घी, विभिन्न प्रकार की मिठाइया, रंगीन मीठे खिलौने एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच केलिए अभियान चलाया जा रहा है। 17 अक्टूबर से चलाया जा रहा अभियान 22 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा।
यह भी पढ़ेंः जिम्मेदारी के निर्वहन में ADO प्रतापपुर, जसरा, सहसों, धनूपुर और शंकरगढ़ फिसड्डी
अभियान के दौरान सहायक खाद्य आयुक्त ममता चौधरी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने बड़े पैमाने पर नमूना एकत्र किया। अभियान के दौरान अनूप स्टोर्स, होलागढ़ मोड़, सोरांव के यहां से एडिबल आयल, रिफाइंड सोयाबीन आयल, सरसो का तेल, राजेश केसरवानी, गारापुर, फूलपुर की दुकान से सरसो का तेल, गया प्रसाद लहटी (फूलपुर) की दुकान से बेसन, प्रदीप गुप्ता (पूरा अहई, फूलपुर) की दुकान से बर्फी, छेना की मिठाई, राम गोपाल मोदनवाल (पूरा अहई, फूलपुर) की दुकान से पेड़ा, बीकानेर मिष्ठान भंडार (फूलपुर) से पतीसा, न्यू मार्डन स्वीट हाउस, विवेकानंद मार्ग, चौक से मिल्क बर्फी, शिव मिष्ठान (हीवेट रोड, चौक) की दुकान सेपेड़ा का नमूना एकत्र किया गया।
यह भी पढ़ेंः स्टैच्यू आफ यूनिटी पर पीएम मोदी से मिले यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस
इसी क्रम में कान्हा स्वीट्स (जार्जटाउन) से बर्फी और बेसन, मोहित स्वीट्स (दारागंज) से खोया बर्फी, गोपी स्वीट हाउस (रामबाग) से बूंदी का लड्डू, विजय स्वीट (कानपुर रोड, सिविल लाइंस) से खोया, जय मां अंबे उद्योग (84 बहादुरगंज) से बेसन, मूंगफली, मूंग जोर, बनाना चिप्स, कमलेश कुमार गुप्ता (5/7, न्यू मार्केट, बमरौली) की दुकान से खीरकदम का नमूना एकत्र कर जांच के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ेंः खेत खरीदने के लिए रची लूट की साजिश, एक लाख समेत अभियुक्त गिरफ्तार
17 अक्टूबर से चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक कुल 52 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं, साथ ही टीम द्वारा होलागढ़, सोरांव, प्रयागराज स्थित फर्म अनूप स्टोर्स पर छापामार कार्यवाही करते हुए जांच के लिए एडिबल आयल, रिफाइंड सोयाबीन आयल और सरसो के तेल का नमूना लेते हुए 504 लीटर तेल (अनुमानित मूल्य 59460/- रूपये) को सीज किया गया। इसके अलावा 28 किलोग्राम बूंदी का लड्डू, खोया, मिठाई, रंगीन जलेबी को नष्ट करवाया गया।