ताज़ा खबर

क्रमवार निगरानी में करवाएं मूर्तियों का विसर्जनः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिलकुमार ने विसर्जन स्थलों का लिया जायजा

विसर्जन स्थल पर आपात स्थिति से निपटने के मुकम्मल इंतजाम करने के दिए गए निर्देश

जनपद के सभी विसर्जन स्थलों पर स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लगाई गयी ड्यूटी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शारदीय नवरात्रि की दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन केलिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और विसर्जन स्थल का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान समस्त नगर क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन वाले रास्तों पर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः Pauri Garhwal में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 25 की मौत

जिलाधिकारी ने सभी पंडाल समितियों को क्रमवार मूर्तियों को घाटों पर ले जाने की अपील की। इसके अलावा जिलाधिकारी ने समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को मूर्ति विसर्जन वाले रास्ते पर बिजली के तारों पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया, साथ ही दशहरे एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्क रहने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाने एवं शहर के माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः छह मुख्य संसदीय समितियों के अध्यक्ष पद से विपक्ष बाहर

निरीक्षण के दौरान संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि को मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अधिकारियों/कर्मचारीगण को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी दशा में घाटों पर स्थित नावों में नाविकों एवं गोताखोरों के अलावा कोई भी न चढ़े। मूर्तियों का विसर्जन क्रमवार करवाया जाए। एक बार में अधिक से अधिक पांच मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति दें, जिससे घाटों पर ज्यादा भीड़ भाड़ न होने पाए। मूर्ति विसर्जन स्थल पर निर्धारित सीमा पर बैरिकेडिंग करने, घाटों पर स्टीमर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर मूर्तियों के विसर्जन के लिए चिह्नित तालाबों का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जनपद के समस्त एसएचओ, तहसीलदार सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, तहसीलदार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button