ताज़ा खबर

Revenue Accountant Exam: नकल करवाने वाले गिरोह के सरगना समेत 21 लोग एसटीएफ के हत्थे चढ़े

लखनऊ. रविवार को उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों के 501 केंद्रों पर हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करनेवाले 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अलग-अलग जनपदों में छापा मारकर की है। प्रयागराज से नकल माफिया गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस और कार बरामद हुई है।

एसटीएफ ने रविवार को हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल करवाने का खुलासा करते हुए बताया कि नकल करवाने वाले गिरोह ने 21 लोगों के स्थान पर साल्वर को बैठाने का प्लान बनाया था। इनमें से कई साल्वर बिहार के रहने वाले हैं। संडे को सूबे के 501 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, अयोध्या,  गोरखपुर,  प्रयागराज  व वाराणसी में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न करवाई गई।

यह भी पढ़ेंः एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नकल माफियाओं का गिरोह, सरगना समेत तीन गिरफ्तार

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि इस परीक्षा में मोटी रकम लेकर सॉल्वर उपलब्ध कराने की तैयारी थी। इसकी भनक लगने पर डीएसपी लाल प्रताप सिंह के निर्देशन में एसटीएफ की टीम ने प्रयागराज जनपद से नरेंद्र कुमार पटेल संदीप पटेल को गिरफ्तार किया। इसी तरह परीक्षा केंद्र आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज वाराणसी, ईश्वर प्रेम विद्या मंदिर नैनी प्रयागराज, डीपीएस इंटर कॉलेज नवाबगंज कानपुर, एंजल कार्मल इंटर कॉलेज मड़ियांव लखनऊ, बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद अलीगंज लखनऊ, स्वरूपी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मझोला से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे साल्वरों की गिरफ्तारी की गई।

इसी क्रम में परीक्षा केंद्र टीएमएस कॉलेज सिविल लाइंस मुरादाबाद, उदय प्रताप इंटर कॉलेज भोजूबीर वाराणसी, माया देवी बालिका इंटर कॉलेज गोविंदनगर कानपुर नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिहारीपुर सिविल लाइंस बरेली और आर्यकन्या पीजी कॉलेज चेतगंज वाराणसी से साल्वरों को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने नकल माफिया गिरोह के सरगना विजयकांत पटेल (निवासी अतनपुर, थाना बहरिया), उसके सहयोगी दिनेश कुमार यादव (निवासी राजेपुर, थाना बहरिया) और सोनू कुमार (निवासी सराय अजीज, थाना बहरिया) को गंगापार से गिरफ्तार किया था। विजयकांत ने अभ्यर्थियों से परीक्षा पास करवाने के लिए दस-दस लाख रुपये लिया था।

यह भी पढ़ेंः मंडलायुक्त संजय गोयल को दी गई विदाई, नये कमिश्नर ने संभाला कार्यभार

यह भी पढ़ेंः तमंचा-कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button