सांसद रीता जोशी के हाथों मोटराइज्ड साइकिल पाकर निहाल हुए दिव्यांग
यमुनापार के विकास खंड मेजा में दिव्यांगों को बांटी गई साइकिल
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास खंड मेजा में मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया। मोटराइज्ड साइकिल का वितरण करते हुए सांसद ने दिव्यांगजनों केलिए चलाई जा रही कुल योजनाओं की जानकारी भी दी।
सांसद रीता जोशी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चल रही सरकार हर क्षेत्र में, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। विकास के नये कीर्तिमान गढ़े जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सफल अभ्यर्थियों को भी बधाई दी है। सांसद ने मांडा निवासी कल्लन प्रसाद, राधेश्याम, सरफराज, राजू शुक्ल, हजारी लाल, श्याम बाबू, गुड्डी, कोरांव निवासी चंद्रशेखर, संदीप पाल, अजय सिंह, महेंद्र कुशवाहा, सद्दाम हुसैन, अनीशा देवी, चंद्रमुनि, कृष्णा अवतार समेत कई अन्य को मोटराइज्ड साइकिल प्रदान की।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पांडेय, जिला दिव्यांग अधिकारी नंद किशोर याज्ञिक, ब्लाक प्रमुख गायत्री देवी, गंगा मिश्र, पूर्व प्रमुख प्रेमशंकर शुक्ल, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडेय, अखिलेश शुक्ल, राजेश त्रिपाठी, बाबा ओझा, राजू शुक्ला, तपस्वी तिवारी, शिवा पांडेय, अमरेश तिवारी, आशीष मिश्र मुन्ना, बबलू सिंह रघुवंशी, विजय पुर्सवानी, अमित सिंह, ऊषा रानी, विजय बहादुर सिंह, मनु कक्कड़ मौजूद रहे।