प्रयागराज पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (PPGCL) में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था दिलीप सोनकर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज पॉवर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर कार्यरत दिलीप सोनकर (27) पुत्र गंगाराम सोनकर का शव फांसी केफंदे पर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे के चुल्ले केसहारे लटक रहे शवको नीचे उतारा और चीरघर भेजा।
इस घटना की जानकारी सोमवार सुबह सात बजे उस समय हुई, जब दिलीप सोनकर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बांदा जनपद के थाना जिल्ला, ग्राम लोमर निवासी दिलीप सोनकर (27) पुत्र गंगाराम सोनकर पीपीजीसीएल में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर कार्यरत था।
वह पावर प्लांट परिसर के अंदर स्थिति आवासीय एरिया के ब्लाक एफएच 4बी में रहता था। सोमवार को सुबह उसे छह बजे ड्यूटी पर पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। दिलीप के ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण शिफ्ट इंचार्ज पंकज कुमार ने आदमी को भेजकर उसके आवास पर पता करवाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया मिलने पर लोगों की आशंका बढ़ती गई।
इसके पस्चात दरवाजा तोड़कर लोग अंदर दाखिल हुए तो अंदर फंदे के सहारे दिलीप सोनकर का शव लटक रहाथा। इसके बाद शिफ्टइंचार्ज पंकज कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर आईपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा।
पुलिस विभाग में उप निरीक्षक हैं दिलीप के पिता
मृतक के कान में ईयरफोन लगा मिला।मोबाइल पास में हीपड़ा था। पुलिस ने मोबाइल को जांच के लिए ले लिया है। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
दिलीप सोनकर के पिता गंगाराम सुनकर पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। मौजूदा समय में वह पुलिस लाइन में तैनात हैं। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर एसीपी बारा संतलाल सरोज ने मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया।
One Comment