गोशाला में ठीक नहीं मिला इंतजाम, स्पष्टीकरण तलब
जिलाधिकारी ने किया पंवरी गोशाला का औचक निरीक्षण, बद्तर हालत में मिली साफ-सफाई, वर्मी कंपोस्ट बनाने का इंतजाम भी नाकाफी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को कौंधियारा ब्लाक के पंवरी में बनाई गई गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न मिलने और वर्मी कंपोस्ट ठीक से न बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और बीडीओ कौंधियारा मीना सिंह और एडीओ (पंचायत) अनिल पाल से स्पष्टीकरण तलब किया है।
यह भी पढ़ेंः सीएचसी पर 24 घंटे उपलब्ध कराएं प्रसव की सुविधाः संजय खत्री
जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी से निराश्रित गोवंशों की टैगिंग किए जाने, भूसे के स्टाक के बारे में जानकारी ली। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि भूसे का पर्याप्त भंडार है और टैगिंग भी करा ली गई। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को नियमित रूप से पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा है। निराश्रित गोवंशों के पीने के लिए पानी की भी समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला में कुल 125 निराश्रित गोवंश संरक्षित हैं। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी आरपी राय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।