अमेठी. बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दोपहर गैस टैंकर कार को टक्कर मारने के बाद हाईवे पर ही पलट गया। हादसे में कार सवार एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं। हाईवे पर गैंस टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही उच्चाधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए। गैस रिसाव के मद्देनजर हाईवे पर आवागमन को रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना कर यातायात व्यवस्था को बहाल कराने का निर्देश दिया है। यह हादसाअमेठी के जायस थाना क्षेत्र के गांधीनगर के पास हुआ है। गैस रिसाव की आशंका के मद्देनजर फौरी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों का आवागमन रोकते हुए प्रभावित एरिया में लोगों को जाने से मना कर दिया है।
बताया जाता है कि गैस टैंकर और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें असंतुलित होकर टैंकर पलट गया, जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सब इंस्पेक्टर बृजभूषण की मौत हो गई है, जबकि सिपाही संतराज को गंभीर चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने तक हाईवे से टैंकर को हटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया था।