अवध

बच्चे को बचाने के प्रयास में नन्हे यादव ने गंवाई जान, करंट से मौत

प्रयागराज (धीरेंद्र केशरवानी). करंट की चपेट में आए गांव के ही एक बच्चे को बचाने के चक्कर में नन्हे यादव ने अपनी जान दे दी। यह हादसा शुक्रवार को गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र में हुआ। गिरधरपुर, सराय बाजू गांव में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और की विधिक कार्यवाही की। नन्हे की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक गिरधरपुर, सराय बाजू निवासी नन्हे यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और घर पर रहकर खेती-किसानी का कार्य करता था। उसका विवाह 15 साल पहले हुआ था, लेकिन उसे बच्चे नहीं हैं। बताया जाता है कि शुक्रावर को उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में सिंचाई के लिए पंप सेट लगा है। उसी पंपसेट में गांव का एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया था।

मुआवजे का पैसा बराबर बांटने पर मां की आंख फोड़ी और गला दबाकर ली जान
लाइन मैन को महिला ने दौड़ाकर पीटा, 20 हजार से अधिक बकाया होने पर काटा था कनेक्शन

खुले तार की चपेट में आने के वक्त नन्हे यादव बगल में ही खेत में काम कर रहा था। जैसे ही उसने यह हादसा देखा, वहबच्चे को बचाने की फेर में दौड़ प़ड़ा। इस दौरान उसने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन खुद हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर काल कवलित हो गया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, नन्हे यादव के प्राण पखेरू उड़ चुके थे।

घटना की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची कोहराम मच गया। गांव के बच्चे को बचाने में नन्हे यादव के द्वारा अपानी जान दांव पर लगाने की घटना को सुनकर हर कोई हतप्रभ है।

ट्रक की चपेट में आए शिक्षक भाई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
 जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की मौत, छह माह पहले हुई थी नियुक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button