नोएडा में लग रहा इंटरनेशनल ट्रेड शो, 75 फीसद खर्च वहन करेगी प्रदेश सरकार
21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा आयोजन
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). प्रदेश सरकार द्वारा 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (International trade show) का आयोजन इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ड (ग्रेटर नोएडा) में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर (उद्योग) आशुतोष सहाय पाठक ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं मार्केटिंग के उद्देश्य से प्रथम बार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेड शो में लगभग 400-500 विदेशी खरीदारों के आने की संभावना है।
इस इंटरनेशनल ट्रेड शो (International trade show) में नये निर्यातकों को अनुदान पर स्टाल उपलब्ध कराया जाएगा और अन्य निर्यातकों एवं ओडीओडी उत्पाद के उद्यमियों के लिए भी स्टाल की व्यवस्था की गई है। निर्यातकों व ओडीओपी उत्पाद के उद्यमियों के लिए स्टाल में व्यय, टिकट पर व्यय एवं उत्पाद को ले जाने एवं वापस लाने पर व्यय का ओडीओपी विपणन सहायता योजना के तहत व्यय का लगभग 75 प्रतिशत तक अनुदान राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी।
Airforce Day: संगमनगरी में गरजेंगे राफेल और सुखोई, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीएम |
जिले के इच्छुक उद्यमी अपना प्रार्थना पत्र जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र भदोही में देकर इस ट्रेड शो (International trade show) में भाग ले सकते हैं। स्टाल आवंटन पहले आवेदन करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
मुश्किल होगा तीसरी आंख से बच पाना, ICCC से जुड़ेंगे सीसीटीवी कैमरे |
सोनवर्षा के सचिन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, तालाब में मिला था युवती का शव |