पूर्वांचल

पुलिस लाइन, थाना और चौकी परिसर में भी लगी योग की पाठशाला

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर पुलिस लाइन, थाना और पुलिस चौकी परिसर में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय अधिकारियों संग जवानों ने योग का अभ्यास किया। इसी क्रम में फायर ब्रिगेड कार्यालय में  भी योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया गया।

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले विभूति नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज ग्राउंड में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी, एएसपी समेत हजारों लोगों ने योग प्रशिक्षकों की मौजूदगी में योग किया। योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को नियमित रुप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।

 दुर्गागंज पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया गैंगस्टर
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 180 देशों में योग को मिला वैश्विक मंचः रमेशचंद्र बिंद

पुलिस लाइन ज्ञानपुर के परेड ग्राउंड में आयोजित योग शिविर में क्षेत्राधिकारी लाइंस सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों को योग प्रशिक्षक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक ने कहा, योग से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है और शरीर को फिट रखा जा सकता है। मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी योग बड़े काम आता है।

योग प्रशिक्षक ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल कर इसकालाभ उठाएं।  इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थान, चौकी, शाखाओं व पुलिस कार्यालय पर योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य धरोहरः राजेश कुमार
पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सारी दुनिया योगमयः गोरखनाथ पांडेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button