ताज़ा खबर

लालगंज, मोहनगंज बाजार को शीघ्र मिलेगी बाईपास की सुविधाः संगमलाल

सांगीपुर के नेवली गांव में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में सांगीपुर क्षेत्र के नेवली में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, साथ ही फ्रीडम फाइटर के परिजनों का सारस्वत सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के चीफ गेस्ट सांसद संगम लाल गुप्ता ने लोगों की मांग पर पूरे नेवली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चबूतरा व बाउंड्री वाल बनवाने का आश्वासन दिया।

सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बंद पड़े एटीएल को इंडस्ट्रियल पार्क बनवाने का कार्य किया है। वहीं लालगंज राजमार्ग पर 14 किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित कराया है। मोहनगंज बाजार में भी बाईपास का निर्माण होगा। प्रयागराज-अयोध्या मार्ग पर बाईपास का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के चलते विकास कार्य जोरों पर है। गुंडा, माफिया और भ्रष्टाचार करने वाले सीधे जेल जा रहे हैं।

Read Also: Prayagraj में घर लौट रहे अधेड़ मजदूर की धारदार हथियार से हत्या

Read Also:   मनी लांड्रिंगः सात दिन के लिए ED की कस्टडी में अब्बास अंसारी

इसके पूर्व कार्यक्रम में आए कवियों ने काव्य पाठ कर मौजूद लोगों की तालियां बटोरी। इस दौरान काव्य पाठ करने वाले यज्ञ कुमार पांडेय, रविकांत मिश्र, पवन प्रखर, हरिवंश शुक्ल, ओम प्रकाश पांडेय, आलोक बैरागी आदि कवियों ने अपनी रचनाओं के जरिए कार्यक्रम को ऊंचाइयां दी। अध्यक्षता दीनानाथ द्विवेदी ने की। इस दौरान पूर्व भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह, सूबेदार सिंह, केसरी नंदन शुक्ल, रामदेव गुप्ता, विजय पाल सिंह, गुरु भगत सिंह, अभिषेक सिंह, अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button