पक्की नाप के लिए लेखपाल ने मांगे थे 10 हजार, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
भदोही (संजय सिंह). एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को दस हजाररुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। लेखपाल पर आरोप है कि वहभूमि की पक्की पैमाइश के लिए दस हजार रुपये का सुविधाशुल्क मांग रहा था। लेखपाल औराई तहसील में कार्यरत हैं। मामले की शिकायत कुकरौठि के कमलाशंकर यादव ने की थी।
एंटी करप्शन टीम के मिर्जापुर मंडल प्रभारी विनय सिंहने बताया कि औराई तहसील के लेखपाल शैलेष कुमार यादव के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत मिली थी। लेखपाल ने पक्की नाप के लिए दस हजार रुपये की डिमांड की थी। जांच में शिकायत सहीपाई गई। इसके बाद लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और भदोही तहसील के पास रिंग रोड मार्केट के समीप लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करलिया गया।
इसके बाद लेखपाल को लेकर टीम औराई थाने पहुंची, जहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई। आरोपित है कि लेखपाल के द्वारा भुक्तभोगी कमलाशंकर यादव को काफी समय से दौड़ाया जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल कुमार चौरसिया समेत कई अन्य कर्मचारी शामिल थे।
प्रतियोगिताओं में डिग्री कालेज की ज्योति, आयशा, अंशू और करिश्मा को प्रथम स्थान |
Web series: नवंबर में रिलीज होगी ‘इलाहाबादी भौकाल’, नजर आएगी इलाहाबाद की खूबसूरती |