पूर्वांचल

Election Campaign: व्यापारियों से लिया हाल-चाल, दरवाजे पर बैठ मतदाताओं का मन टटोला

नगर पंचायत सुरियावां में अध्यक्ष सहित सभासद पद के सभी दावेदारों ने प्रचार में लगाया जोर

भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय का चुनाव प्रचार पूरे उफान पर है। सूर्योदय से लेकर देर रात, जब तक कस्बावासी सो नहीं जाते, तब तक चुनावी हलचल देखने को मिल रही है। प्रत्याशियों की दिनचर्या भी बदल गई है। सुबह उठने के बाद भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ सीधे मतदाताओं से मिलने पहुंच जा रहे हैं।

बीते दो दिन से नगर पालिका गोपीगंज, नगर पालिका भदोही के अलावा नगर पंचायत सुरियावां, ज्ञानपुर, खमरिया, नई बाजार, घोसिया और औराई चुनावी प्रचार उफान पर दिख रहा है। रूठे हुए लोगों को मनाने की भी पुरजोर कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत सुरियावां से अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता के साथ चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया भी दिन-रात एक किए हुए हैं।

अतीक अहमद के करीबी बिल्डर ने ही अतीक के बेटों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने मांगे 40 करोड़
 बसपाःफिर से जिला उपाध्यक्ष बनाए गए विजय मिश्र बॉबी
नगर पंचायत सुरियावाः नगर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी ने जन-जन से मांगा सहयोग

भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने कस्बे के पुरानी बाजार में पैदल भ्रमण कर एक-एक घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर भी गए। दुकानदारों से हालचाल जानने के दौरान सड़क पर मिलने वालों का भी अभिवादन किया। भ्रमण के दौरान भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं और लोगों के साथ बैठकर उनकी खैरियत पूछने के साथ-साथ कस्बे के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की अपील भी कर रहे है।

प्रचार के दौरान भाजपा के प्रत्याशी विनय चौरसिया ने कहा कि सुरियावां को आदर्श नगर पंचायत बनाने का उनका सपना है। उनकी इस मुहिम को सफल बनाने में यहां की जागरुक जनता का भी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो ‘सबका साथ-सबका विकास’ कर सकती है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर वार्ड में, हर बूथ पर कमल खिलाएं। विनय चौरसिया के मूलचंद साहू, अशोक कौशल, बब्बू चौधरी, शक्ति भोजवाल, विनोद चौरसिया, फारुख,  वशिष्ठ, यासीन, महेंद्र जायसवाल, दिनेश,  अशोक  जलान, रमाकांत जायसवाल, मनोज साहू, संजय यादव, बृजेश सिंह, मूलचंद साहू, मनीष जायसवाल, रामजी भोजवाल, विनोद, बनारसी पासी, रऊफ हाशमी, जलालुद्दीन सिद्दीकी, रसीद हाशमी, शेर अली, मुहर्रम अली, जिलानी, सलमान, दिनेश, पवन, संजय, शिवबाबू गौतम, कड़ेदीन सरोज, बेंचू सरोज, सलामत अली, लालजी प्रजापति, शालिकराम गौतम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button