सप्ताहभर के अंदर तीन मौतों से टूटा परिवार, धनापुर दक्षिणी में शोक की लहर
21 जुलाई को हुई सास-बहू की मौत, गुरुवार को वाराणसी में इलाजरत बेटे की हुई मौत
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज के धनापुर दक्षिणी गांव में एक सप्ताह के अंदर एक ही परिवार में हुई तीसरी मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है। पूरा गांव इस घटना से स्तब्ध है। बीते 21 जुलाई को औराई कोतवाली क्षेत्र के कोठरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार पर सवार परिवार की एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं महिला के पति घायल हो गए थे। बहू की मौत की खबर सुनते ही सदमे में सास ने भी दम तोड़ दिया था।
घटना के बारे में बताया जाता है कि गोपीगंज के धनापुर दक्षिणी गांव निवासी विजय कुमार मिश्र पत्नी पूजा मिश्रा (35) और एक मासूम बेटी सिया के साथ पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे भाई पंकज मिश्र, जो वाराणसी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें देखकर 21 जुलाई की देर रात वापस लौट रहे थे।
संबंधित खबरः सड़क हादसे ने छीनी खुशियां, बहू के मौत की खबर सुन सास ने त्यागे प्राण |
यह भी पढ़ेंः खत्म नहीं हो रहा मॉडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म का मोह, 190 का चालान |
कोठरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी थी। इस घटना में पूजा मिश्रा की जहां मौत हो गई थी, वहीं कार चला रहे पति विजय कुमार मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका उपचार अभी भी वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है।
बहू पूजा मिश्रा की मौत की खबर मिलने पर उसी दिन सास चंद्रावती की भी मौत हो गई थी। सास और बहू की चिता एक साथ जलाई गई थी। इस बीच मुसीबत का पहाड़ परिजनों पर टूट पड़ा। पिछले एक माह से हॉस्पिटल में भर्ती पंकज मिश्र की भी मौत हो गई। मौत की सूचना लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं एक ही परिवार में एक सप्ताह के अंदर हुई तीसरी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बीआरसी शंकरगढ़ में 35 दिव्यांग बच्चों को दिया गया मेडिकल सर्टिफिकेट |
पाइपलाइन बिछाने में खराब हुई सड़कों की मरम्मत करवाए कार्यदायी संस्थाः डीएम |