पूर्वांचल

396 रुपये में डाकघर से करवाएं दस लाख का पर्सनल दुर्घटना बीमा

भदोही (संजय मिश्र). भारतीय डाक विभाग ने पर्सनल दुर्घटना बीमा के लिए एक नई योजना लांच की है। शुक्रवार को जिले की मुख्य डाकघर शाखा में हुई विभागीय बैठक में योजनाओं की जानकारी दी गई।

उप मंडलीय प्रभारी विकास वर्मा ने बताया कि भारी प्रीमियम के चलते बीमा कराने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी लांच की है, जो 396 के सालाना प्रीमियम पर 10 लाख का एक्सीडेंट क्लेम देती है। इस योजना में 18 से 65 साल की आयु वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। बीमा का लाभ दुर्घटना मृत्यु, आगजनी, आग, विद्युत करंट एवं सर्पदंश दुर्घटना आदि शामिल है।

ज्ञानपुर डाकघर के उप मंडलीय प्रभारी विकास वर्मा ने बताया कि पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ₹200 से खाता खोलने के बाद यह ₹396 का इंश्योरेंस लाभ मिलेगा। यह पालिसी एक वर्ष के लिए होगी, जिसमें दुर्घटना का कवरेज 10,00000, अंतिम संस्कार संबंधी लाभ ₹5000 तत्काल सुविधा की व्यवस्था है। इस योजना में 10,00,000 का बीमा होगा। बैठक में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर निशांत त्रिपाठी, उप डाकपाल शाखा डाकपाल और डाक वितरक, कर्मचारी मौजूद रहे।

अजय राय की अगुवाई में कांग्रेस को मिलेगा आमजन का साथः अवधेश
Murder in live-in relationship: प्रतापगढ़ के युवक ने युवती को मारी गोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button