पूर्वांचल

हमारी पुलिस UP Police: उठाया और व्हील चेयर पर बैठाकर मतदान करवाया

दोपहर एक बजे तक 34.52 फीसद मतदान, नगर पंचायत सुरियावां मतदान में सबसे आगे

भदोही (राजकुमार सरोज). हर किसी के मन में पुलिस (UP Police) की अलग-अलग छवि होती है। गुरुवार को निकाय चुनाव में अपने अधिकार (मतदान) का प्रयोग करने आए मतदाताओं ने पुलिस का जो मानवीय स्वरूप देखा, उससे लोगों का प्रफुल्लित हो उठा। मतदान के लिए आने से पहले लोगों के जेहन में पुलिस के प्रति चाहे जो विचार रहे हों, लेकिन वापसी एक बेहतरीन अनुभव के साथ हुई।

दरअसल, जिले के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया है। इसके लिए प्रशासन ने अलग से कर्मियों का भी इंतजाम किया है। इससे इतर, भदोही पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभालने के साथ-साथ ऐसे मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने का भी कार्य किया, जो खुद से वहां तक नहीं पहुंच सकते थे। मतदान केंद्र पर आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं की मदद के लिए आरक्षियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी मदद करते दिखे।

ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मतः 60.19 फीसद मतदान में ज्ञानपुर नंबर वन
स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों पर चढ़ी कार, दो की मौत
पहले दो घंटे में 9.37 फीसद मतदान, 11.84 फीसद पोलिंग के साथ सुरियावां सबसे आगे
Fire in Bareilly: फोम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत

जनपद के अलग-अलग मतदान केंद्रों से ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिलीं, जिसमें पुलिस ने व्हीलचेयर को सहारा देकर मतदाताओं को मतदान डालने में सहयोग किया। दूसरी तरफ, मतदान को पूरी तरह से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करान के लिए पूरा प्रशासनिक अमला डटा रहा।

विंध्याचल मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद भदोही के मतदान केंद्र ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज सहित स्थानीय अन्य केंद्रों का निरीक्षणकिया। मंडलायुक्त ने मतदाताओं से बातचीत करते हुए असुविधाओं की भी जानकारी ली। मंडलायुक्त ने मतदान करने आए मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी, कप्तान डा. अनिल कुमार, एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती समेत अन्य अधिकारियों जिले के अलग-अलग निकायों में पोलिंग सेंटर्स का दौरा किया।

एक बजे तक 34.52 फीसद मतदान, सुरियावां नंबर एक पर

दूसरे चरण के मतदान के दौरान दोपहर एक बजे तक जिले में कुल 34.52 फीसद वोट डाले जा चुके थे। सुबह नौ बजे तक के मतदान में नगर पंचायत सुरियावां आगे था। दोपहर के एक बजे भी नगर पंचायत सुरियावां 41.98 फीसद मतदान के साथ सबसे आगे चल रहा था। दोपहर एक बजे तक नगर पालिका भदोही में 30.78 फीसद और नगर पालिका गोपीगं में 36.56 फीसद वोट डाले जा चुके थे। इसी क्रम में नगर पंचायत घोसिया में 38 प्रतिशत, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 41.86 प्रतिशत, खमरिया में 37.89 प्रतिशत, नई बाजार में 38.47 फीसद और नगर पंचायत सुरियावां में 41.98 फीसद वोटिंग हो चुकी थी।

कुल पड़े मतों की बात करें तो जनपद में सुबह नौ बजे तक 21299 मतदातों ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। जबकि इसके बाद मतदान में तेजी देखने को मिली और 11 बजे तक 50329 मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। इसके बाद अगले दो घंटे में भी मतदान की यही रफ्तार जारी रही। एक बजे तक कुल 78465 मतदाताओं ने वोटिंग की।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button