पूर्वांचल

महिला थाने में एक दूजे को पहनाई माला, साथ चलने का किया वादा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). महिला थाना (परिवार परामर्श केंद्र) के प्रयासों के फलस्वरूप गुरुवार को एक और दंपति साथ रहने को राजी हो गया। एक दूसरे के प्रति बैर की भावना से महिला थाने आए दंपति को पुलिस ने अपने प्रयास से मन की खटास दूर की और एक परिवार को बर्बाद होने से बचाया। महिला थाने के द्वारा इस वर्ष तीन दर्जन से अधिक मामलों में सुलह-समझौता करवाया जा चुका है।

थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि एक जून को एक विवाहिता ने थाने में अपने पति के खिलाफ मारपीट और घरेलू विवाद की शिकायत की थी। इस शिकायत के आधारपर दोनों पक्षों को महिला थाने बुलवाया गया और दोनों कीअलग-अलग समस्या जानी गई और इसके बाद काउंसिलिंग की गई। कई बार के प्रयास के बाद दोनों पक्षों ने यह स्वीकार किया कि उन लोगों से कुछ न कुछ गलती हुई है, जिसका दोनों को पश्चाताप भी है।

बिना बंटवारा हो रही निर्माण की कोशिश, एसडीएम से शिकायत
लखनऊ शूटआउट के बाद भदोही कोर्ट में दिखी सख्ती, एएसपी ने की चेकिंग

दोनों के द्वारा गलती स्वीकारने के बाद दोनों को एक साथ फिर से रहने के लिए राजी किया गया और दोनों की स्वीकृति के बाद महिला थाने में ही माला मंगवाई गई और एक बार फिर से दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाते हुए सात जन्म तक साथ चलने की कसम खाई।

इसके बाद पुलिस ने हंसी-खुशी दंपति की विदाई भी करवाई। एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने परिवार परामर्श केंद्र पर सुलह करवाने वाली टीम के सब इंस्पेक्टर त्रियुगीनारायण मिश्र,    महिला कांस्टेबल अंजुम आरा, खुशबू शर्मा व प्रियंका यादव के प्रयासों की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button