भदोही (संजय सिंह). जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत की बेटी अवंतिका रावत को आर्मी इंस्टीट्यूट आफ लॉ में दाखिला मिल गया है। आर्मी इंस्टीट्यूट आफ लॉ में सिविलियन के लिए सिर्फ छह सीटें निर्धारित हैं। इन्ही छह सीटों पर अंवंतिका रावत ने ऑल इंडिया रैंक कैटेगरी में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।
बताते चलें कि जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत की बेटी अवंतिका रावत ने आर्मी इंस्टीट्यूट आफ लॉ मोहाली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया परीक्षा में एंट्रेंस एग्जाम पास किया। अवंतिका रावत को सिविलियन कैटेगरी में मात्र छह सीटों में छठवीं रैंक मिली है।
अवंतिका रावत बीएएलएलबी की पढ़ाई करके कानून और विधि की पढाई करेगी। जिला उपभोक्ता आयोग के रीडर स्वतंत्र रावत ने बताया कि उनकी दो ही बेटियां हैं। बड़ी बेटी खुशी रावत महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर से बीएएलएलबी की पढ़ाई कर रही है।
छोटी बेटी खुशी रावत ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप पूरा किया है। दोनों बेटियों ने इसका श्रेय अपने नाना पूर्व अध्यापक महेश प्रसाद गुप्ता, मां निशा रावत व अन्य परिवारीजनों को दिया है, जिन्होंने सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।