ताजिया जुलूस मार्ग का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
बिजली के जर्जर तारों को हटवाने, साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम करने का निर्देश
जुलूस के दौरान शस्त्रों प्रदर्शन पूर्णतया प्रतिबंधित, डीजे निश्चित डेसिबल तक ही अनुमन्य
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने आज ताजिया जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया और सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने और समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देशित किया। भदोही और गोपीगंज कस्बे में निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने ताजियादारों, धर्मगुरुओं व मिश्रित आबादी के लोगों के साथ संवाद भी किया और जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं को सुना और सुझाव भी मांगे गए। मार्ग की साफ-सफाई व बिजली तारों को ठीक कराने आदि के संबंध में संबंधित को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई, साथ ही हिदायत दी गई कि जुलूस में शस्त्रों के प्रदर्शन को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
यह भी पढ़ेः आधार एकत्रीकरण के लिए सात और 21 अगस्त को लगेगा विशेष कैंप
डीजे, माइक, लाउडस्पीकर को निर्धारित डेसिबल तक ही बजाने की अनुमति दी गई है। ताजियादारों से नये ताजियामार्ग और नई परंपरा से बचने की अपील की गई। सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की गई। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ेः भूमि चिन्हांकन और अधिग्रहण से जुड़े विवादों जल्द कराएं निस्तारण