पूर्वांचल

कालीन उद्यमी और जिपं अध्यक्ष ने दी आर्थिक मदद

कालीन उद्यमी अतहर अंसारी ने 2.5 लाख और अनिरुद्ध त्रिपाठी ने 2.11 लाख रुपये दिए

अपर मुख्य कार्यालय परिवार द्वारा सामूहिक रूप से 55660 रुपये का दिया गया सहयोग

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई दुर्गा पूजा पंडाल में झुलसे/घायलों के बेहतर समुचित उपचार व मृतक परिजनों को राहत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी की आत्मीय पहल का सकारात्मक व प्रभावी असर दिख रहा है। जिलाधिकारी की अपील पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, जनता जनार्दन ने दिल खोलकर साथ दिया है।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए तत्काल आपात कालीन राहत सेवा प्रदान किया जाना नितांत आवश्यक है, जिससे इनके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः Mulayam Singh Yadav: आठ बार MLA और सात बार बने MP, पीएम बनते-बनते रह गए

जिलाधिकारी की अपील पर भदोही अग्निकांड राहत सहायता दानकर्ताओं में जमीला रग्स इंडिया के कालीन उद्यमी मोहम्मद अतहर अंसारी द्वारा ढाई लाख रूपया, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी द्वारा 2.11 लाख रुपये, जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 55660 रुपये, कालीन उद्यमी जावेद बाबू अंसारी ने 25 हजार, विनोद कुमार मिश्र ने 25 हजार, अधिशासी अभियंता जल निगम मुजीब अहमद ने 5000, जिला व अर्थसंख्या अधिकारी ने 5000 रुपये, नीलम सिंह शिक्षिका यूपीएस बारीगॉव औराई ने 5000, बीईओ नगर भदोही ने 3000 रुपये, सत्येंद्र कुमार वरिष्ठ सहायक जिला विकास कार्यालय 1500, सुरेश तिवारी सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत औराई 1100, खंड शिक्षा अधिकारी फरहा रहीश ने 1100 रुपये की सहायता प्रदान की है।

यह भी पढ़ेंः Mulayam Singh के निधन पर PM ने जताया शोक, Tweeter पर शेयर की फोटो

जिलाधिकारी ने सभी लोगों सहित जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारियों/कर्मचारियों से अपनी स्वेच्छा से कम से कम एक दिन का वेतन ’’इंडियन  रेडक्रास सोसाइटी’’ के भारतीय स्टेट बैंक ज्ञानपुर के खाता संख्या-10794999171, आईएफएस कोड- SBIN0007036 में सहायता राशि जमा करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने सभी दानदाताओं के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। उन्होंने दुख की इस घड़ी में सभी लोगों द्वारा बढ़कर मानवता के प्रति सहयोग करने की भावना की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button