पूर्वांचल

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी सुशासन की नींवः गौरांग राठी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती जनपद में धूमधाम से मनाई गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने दोनों विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। जिलाधिकरी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने सुशासन के एक नये युग की नींव रखी थी, जिस पर भारत ने आगे चलकर दुनिया को अपनी क्षमता से परिचित कराया। उन्होंने हर गरीब व अंत्योदय को शासन की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया। इसीलिए शासन- प्रशासन उनकी जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाता है।

DM ने कहा, लोक शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण, ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी, सुशासन के क्षेत्र में नवाचार की प्रतिबद्धता के साथ जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने कहा, राष्ट्रवाद के प्रखर समर्थक, समाज सुधारक, शिक्षाविद एवं स्वतंत्रता सेनानी महामना पं. मदन मोहन मालवीय आजादीकी लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने देश में शिक्षा के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय जैसे भगीरथ प्रयास किए।

यह भी पढ़ेंः 37 मिनट में 12 किमी दौड़े अजय बिंद, वाराणसी के अजय को मिला दूसरा स्थान

यह भी पढ़ेंः महाराजा बिजली पासी ने कभी नहीं स्वीकारी पराधीनताः योगेशचंद्र

यह भी पढ़ेंः अवध देवांश की घातक गेंदबाजी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब बी को दिलाई जीत

सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर जनपद की तहसीलों में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया, साथ ही विचार संगोष्ठी का आयोजन कर उनके विचारों व संदेशों से जनमानस को प्रेरित किया गया। तहसील ज्ञानपुर में उपजिलाधिकारी अश्विनी पांडेय ने स्वामित्व योजना के तहत 55 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया। तहसील औराई उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे ने बताया कि सुशासन दिवस पर 146 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाणपत्र मिला।

सुशासन दिवस पर बीडीओ ज्ञानपुर के कार्यालय सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विचार संगोष्ठी आयोजित कर लोक शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button