निबंध-पोस्टर प्रतियोगिताः अनामिका, कामना और खुशी को मिला प्रथम स्थान
केशवप्रसाद मिश्र महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण पर हुई पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में पर्यावरण जागरुकता को लेकर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस एवं पर्यावरण के लिए जीवन ‘मिशन लाइफ’ के उद्देश्य से परिपूर्ण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मई माह एवं विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2023 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण का महत्व, जल संरक्षण आदि पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमस पर्यावरण शपथ ग्रहण क्विज, पोस्टर, निबंध व भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्राओं के मध्य ‘वृक्षारोपण के महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कुल 24 एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 15 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक गणों में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वृजकिशोर त्रिपाठी, डा. रीना सिंह, डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. अमरनाथ जैन एवं डा. योगेंद्र लाल वर्मा रहे।
फर्जी बैंक का एक और जालसाज ओबरा से गिरफ्तार, लैपटाप समेत दस्तावेज बरामद |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने ली शपथ, विकास को देंगे नई उड़ान |
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम में खुशी सिंह (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) एवं कामना यादव (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दीक्षा दुबे (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) एवं अनामिका सिंह (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, सुष्मिता (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान, निकिता सिंह (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) एवं जया (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी क्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका सिंह (बीए चतुर्थ सेमेस्टर), द्वितीय स्थान जाह्नवी सिंह (बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर), तृतीय स्थान बबीशा गोड (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) एवं सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से दीक्षा दुबे, श्रेया मिश्रा एवं अंजली मिश्रा (बीए चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।
तनाव और चिंता मानव प्रकृति का एक अभिन्न अंग: दीपिका शर्मा |
अशोक कुमार का पौधरोपण अभियान जारी, 2054वें दिन लगाया रुद्राक्ष का पौधा |
प्राचार्य डा. वृजकिशोर त्रिपाठी ने सभी छात्राओं से साफ-सफाई रखने और पौधरोपण की अपील की। कहा कि पौधों के सर्वकालिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए छात्राओं को साहसिक प्रयास कर पौधों के संरक्षण व इनकी जीवितता को भी सुनिश्चित करनी चाहिए। पौधों से हमें जीवन मिलता है, अतः हमें अपने आस पास धरती के आभूषण पेड़-पौधों को लगाने की शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर डा. विनोद कुमार मिश्र, डा. रीना सिंह, डा. लक्ष्मी यादव, डा. रमोद कुमार मौर्य, डा.सोहन कुमार यादव, प्रवीण राय, डा. अमरनाथ जैन, डा. योगेंद्र लाल वर्मा मौजूद रहे।