परिषदीय विद्यालयों को 19 बिंदुओं पर संतृप्त करने का निर्देश
बीआरसी सुरियावां सभागार में हुई प्रधानाध्यापकों की बैठक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बीआरसी सुरियावा के सभागार में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। इस बैठक में विकास खंड के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों के प्रधानाध्यापाक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक शामिल हुए। इस बैठक में निपुण लक्ष्य को प्राप्त कराने के लिए आवश्यक बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा की गई। एआरपी साथियों ने आपरेशन कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल पर भी प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ेंः 2.5 करोड़ की भूमि का 3.5 लाख में बैनामा करवाने पर हुई थी हत्या
यह भी पढ़ेंः चार सगे भाइयों समेत पांच हत्याभियुक्तों को आजीवन सश्रम कारावास
बैठक में विकास खंड सुरियावां की बीईओ के द्वारा विद्यालय को 19 बिंदुओ पर संतृप्त करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में ऑनलाइन वार्षिक डीसीएफ प्रपत्र को भरने की जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापकों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। बैठक में जिला आदर्श शिक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्र के द्वारा उपचारात्मक शिक्षण पर विशेष जानकारी दी गई। इस मौके पर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, एआरपी अभय प्रताप सिंह, अनिल कुमार तिवारी, जितेंद्र, स्वतंत्र कुमार एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।