भदोही (संजय सिंह). आजादी का जश्न पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। पुलिस कैंप कार्यालय और पुलिस लाइन ज्ञानपुर में एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने ध्वजारोहण किया। उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और सेवा चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
78वें #स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई और मिष्ठान वितरण किया गया।
पुलिस लाइन में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। तदोपरांत एसपी के साथ एएसपी डा. तेजवीर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर ज्ञानपुर में पौधरोपण किया।
इसी तरह जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकियों और क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में भी स्थानीय प्रभारियों-प्रमुखों के द्वारा झंडा फहराया गया। कस्बाई बाजारों में पुलिस कर्मियों ने तिरंगे के साथ पैदल यात्रा निकाली।
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान झंडे को सलामी दी गई। कार्यालय में मिठाई बांटी गई। इसी तरह जनपद के बीएसए, डीआईओएस, तहसील, ब्लाक, बीआरसी कार्यालय, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण किया गया।
स्कूल-कालेज में भी अतिथियों, प्रमुखों ने झंडा फहराया। बच्चों ने झंडे को सलामी दी और प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी के उपरांत बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।